बॉलीवुड के भाईजान सलमान उम्र के पड़ाव में 52 पर पहुंच गए हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे लेकिन इस उम्र में भी सलमान खान आज बॉक्सऑफिस के सुल्तान बने हुए हैं. साथ ही अब सलमान के एक ऐसा वीडयो सामने आया है जिसे देखकर सबसे जबरदस्त एक्शन करने वाले टाइगर श्रोफ भी हैरान हो जायेंगे.

https://filmyhungama.in9.cdn-alpha.com/salman-khan-doing-a-backflip-see-dhakad-video/

 

जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान अपने सबसे खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान का वो रूप देखने को मिला है जो उनके फैंस और सिनेमा प्रेमियों ने इससे पहले नहीं देखा होगा. दरअसल टाइगर जिंदा है के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने एक थ्रो बैक वीडियो शेयर किया है जिसमे सलमान खान खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/aliabbaszafar/status/985521204541800450

दरअसल यह वीडियो उस समय का है जब भाईजान अपनी फिल्म सुलतान की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान सलमान ने बैकफ्लिप करने की कोशिश की थी और उन्होंने यह कर दिखाया था. इस वीडियो को देखकर एक बार आपभी अपनी उंगली चबा लेंगे. इसे देखकर आप यह समझ जायेंगे की भले ही सुलतान सलमान खान 52 वर्ष के हो गए हैं लेकिन अभी भी वह 28 साल के टाइगर श्रोफ को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं.

इस वीडियो को देखकर एक बार टाइगर भी हैरान हो जायेंगे. तो वहीं अगर सलमान खान की फिल्म की बात करें तो वह इन दिनों रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *