LIVE: सीएम नीतीश के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक जारी, नई सरकार में भूमिका पर चर्चा
राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस बार समारोह में सेंट्रल विस्टा के मजदूरों से लेकर स्वच्छता कार्यकर्ताओं तक को न्योता भेजा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है. बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के सप्ताहांत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही है. पीएम मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ लेंगे. शुक्रवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक हो रही है, जिसमें नई सरकार में पार्टी की भूमिका पर चर्चा होगी. वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई खास लोगों को न्योता भेजा गया है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर, वंदे भारत और मेट्रो में काम कर रहे रेलवे के कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. वहीं ट्रांसजेंडर्स, स्वच्छता कार्यकर्ता ,केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही विकसित भारत के एंबेसडरों को निमंत्रित किया जाएगा, आठ हज़ार से भी अधिक लोगों की व्यवस्था की जा रही है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है. बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के सप्ताहांत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही निमंत्रण भेज दिया है. नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
ये NDA सरकार का स्वर्णिम युग होगा : यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
बीजेपी नेता और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, “पीएम मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बन रही है. ये उनके कौशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज पूरे भारतवर्ष में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है…पूर्व विश्व में भी स्वीकार्यता बढ़ी है और विश्व के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई भी भेजी है. अब आने वाले दिन स्वर्णिम साबित होंगे…ये NDA सरकार का स्वर्णिम युग होगा और निश्चित रूप से हम जनताओं की आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे…”
LJP (रामविलास) संसदीय दल के नेता चुने गए चिराग पासवान
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को LJP (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया.
दिल्ली में जेडीयू की बैठक, नई सरकार में भूमिका पर चर्चा
दिल्ली में आज सीएम नीतीश कुमार के आवास पर संसदीय दल की बैठक जारी है. इस बैठक में नई सरकार में जेडीयू की भूमिका पर चर्चा होगी.
सीएम नीतीश के आवास पर पहुंच रहे हैं जेडीयू नेता
JD(U) नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच रहे हैं.
मोदी को नेता चुनने के लिए NDA संसदीय दल की बैठक
नरेन्द्र मोदी को नेता चुनने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की शुक्रवार को बैठक होगी. इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता भी बिल्कुल साफ हो जाएगा.