Stock Market Live: चुनावी रुझानों से सदमें में शेयर बाज़ार

Stock Market Today On June 4: निफ्टी मिडकैप 100 आज 50,667 पर खुलने के बाद 3.31% गिरकर 49,304 पर आ गया. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5% से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 अपने पिछले बंद 17,098.70 से 5.2% गिरकर 16,218.20 के निचले स्तर पर आ गया.

Stock Market Live News Update: आज यानी 4 जून को शेयर बाजार (Share Market Today)  लोकसभा चुनाव के शुरुआतों रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला. वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला.

शुरुआती कारोबार में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 660.85 अंक(2.84%)  गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया . आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73,659.29 के निचले स्तर और निफ्टी गिरकर 22,389.85 पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स दोपहर में कारोबार के दौरान 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 अंक और निफ्टी 1,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000.60 अंक पर आ गया.

सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के नतीजे  (Lok Sabha Election Result 2024) के रुझान आने शुरू हो गए हैं. बाजार खुलने से पहले शुरुआती रुझानों में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.  प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरावट आई है. प्री-मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले.

बीते दिन यानी सोमवार को एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत के बाद स्टॉक मार्केट के प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) आज गिरावट के साथ खुले हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *