बॉलीवुड की दुनिया में ऐसा कई बार होता है जब एक्स कपल एक दूसरे के साथ बिछड़ने के बाद एक बार फिर आमने-सामने आये. इस कड़ी में फिर एक मामला सामने आया है और वो कपल है रणबीर और दीपिका.

https://www.instagram.com/p/Bhv4ABtAIzv/?tagged=mijwanwalkrkdp

गौरतलब है रणबीर और दीपिका बॉलीवुड के बससे चर्चित कपल में से एक थे. हालांकि इस समय दीपिका बॉलीवुड के खिलजी यानी रणवीर सिंह की हैं. साथ ही अब तो खबर यह भी है की, जल्द ही यह कपल एक नए बंधन में बंधने वाला है. तो इसी बीच एक बार फिर एक्स कपल रणबीर और दीपिका एक साथ एक ही जगह पर आये हैं.

https://www.instagram.com/p/BhwpfQ_nwH0/?tagged=mijwanwalkrkdp

जी हां यह मौका था मिजवान फैशन वाल्क जिसमे रणबीर और दीपिका एक साथ नजर आये. जब खूबसूरत कपल एक साथ फिर कई सालों बाद एक साथ आया है तो जाहिर सी बात हैं इनके फैंस बेहद खुश हुए होंगे. देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और छा गई.

https://www.instagram.com/p/Bhwn_cjAI8n/?tagged=mijwanwalkrkdp

हर तरफ इस जोड़ी की चर्चाएं हो रहीं हैं और फिल्म में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *